जिस उम्र में इंसान अमूमन खेलता कूदता है, उस उम्र में किसी के अंदर देश के लिए जान देने का जज्बा हो ऐसा कम ही होता है. आज हम आपको भारतीय सेना के उस 'अभिमन्यु' योगेंद्र सिंह यादव से मिलवाएंगे जिसने महज 18 साल की उम्र में 17 गोलियां खाई. सुनिए कारगिल युद्ध में सेना के वीर की कहानी.