भारतीय सेना ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है. जनवरी 2025 में नई कॉम्बैट यूनिफॉर्म (डिजिटल प्रिंट) लॉन्च करने के बाद अब सेना ने नई कोट कॉम्बैट पेश की है. इसका पूरा डिजाइन और छद्मावरण पैटर्न अब कानूनी रूप से सिर्फ भारतीय सेना का है.
कोलकाता के कंट्रोलर जनरल ऑफ पेटेंट्स, डिजाइन्स एंड ट्रेडमार्क्स ने 27 फरवरी 2025 को आवेदन नंबर 449667-001 के तहत इस डिजाइन को रजिस्टर कर लिया. 7 अक्टूबर 2025 को यह पेटेंट जर्नल में भी छप चुका है. अब कोई भी बिना इजाजत इस कोट को बना या बेच नहीं सकता. अगर कोई ऐसा करेगा तो कानूनी कार्रवाई होगी – जुर्माना और मुकदमा दोनों.
यह भी पढ़ें: चीन के दुश्मन ताइवान को अमेरिका देने जा रहा मिसाइल डिफेंस सिस्टम, क्या और भड़केगी आग?

इस कोट को दिल्ली के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्शन (NIFT) ने आर्मी डिजाइन ब्यूरो की देखरेख में तैयार किया है. यह तीन लेयर वाली जैकेट है...

सेना अब पूरी तरह स्वदेशी और आधुनिक बन रही है. अपना डिजाइन रजिस्टर करवाने से नकली सामान बाजार में नहीं आएगा. सैनिकों को असली और बेहतरीन क्वालिटी का कपड़ा मिलेगा. यह आत्मनिर्भर भारत और सैनिक कल्याण की दिशा में बड़ा कदम है.