scorecardresearch
 
Advertisement

Gaurav Arya ने ED को Rhea Chakraborty के बारे में क्या बताया, देखें

Gaurav Arya ने ED को Rhea Chakraborty के बारे में क्या बताया, देखें

सुशांत सिंह राजपूत मामले में जब से सीबीआई ने जांच शुरू की है तबसे मामले की छानबीन में काफी तेजी आई है. सुशांत सुसाइड केस में जो भी शक के घेरे में आ रहा है सीबीआई उससे लंबी पूछताछ कर रही है. चार दिनों में सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती से कुल 35 घंटे पूछताछ की गई. यही नहीं इस मामले में अब गौरव आर्या से भी पूछताछ की गई है. इस शख्स को सुशांत मामले के ड्रग एंगल में अहम किरदार माना जा रहा है.सूत्रों की मानें तो गौरव आर्या से कुल 9 घंटे तक ईडी की टीम ने पूछताछ की. अपने बयान में गौरव आर्या ने इस बात से नकारा कि उन्होंने रिया को किसी भी तरह का ड्रग कभी बेचा हो. उन्होंने बताया कि रिया चक्रवर्ती से वे साल 2017 में मिले थे और दोनों ने इस दौरान एक दूसरे का नंबर शेयर किया था. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

Goa hotelier Gaurav Arya, who is being questioned by the Enforcement Directorate (ED) regarding the Sushant Singh Rajput case, has denied allegations that he sold drugs to Sushant's partner Rhea Chakraborty. As per sources, Gaurav said that he never supplied drugs to Rhea nor would he communicate with her frequently.

Advertisement
Advertisement