सोशल मीडिया पर लड़कियों को अपनी असली फोटो लगाना भारी पड़ सकता हैं, क्योंकि कुछ लोग उनके फोटो को अश्लील रूप देकर ब्लैकमेल कर सकते हैं. उन्हें फेसबुक और व्हाट्सएप पर वायरल कर बदनाम कर सकते हैं. जी हां, ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद के विजयनगर में सामने आया है. यहां एक लड़के ने लड़की की फोटो को एडिट कर अश्लील रूप दिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पीड़िता के परिजनों पर पुलिस ने केस दर्ज करके जांच की, तो आरोपी लड़की का पूर्व मंगेतर निकला. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पीड़ित लड़की की आरोपी से सगाई हो गई थी. कुछ दिनों बाद लड़की के परिजनों को पता चला कि लड़के की पहले भी शादी हो चुकी है. उन लोगों ने लड़की का रिश्ता तोड़ दिया. इससे नाराज हरविंदर ने मंगेतर की फोटो को एडिट कर अश्लील बनाया और उसके रिश्तेदारों की फेसबुक और व्हाट्सएप पर डाल दिया. बदनामी हुई, तो थाने में केस दर्ज हुआ.