scorecardresearch
 
Advertisement

वीडियोः पिस्टल हाथ में लेकर नाचने वाला ये खलनायक गौ-तस्कर निकला

वीडियोः पिस्टल हाथ में लेकर नाचने वाला ये खलनायक गौ-तस्कर निकला

इस वीडियो में जो शख्स हाथ में पिस्टल लेकर खलनायक फिल्म के गाने पर बारगर्ल के साथ नाच रहा है, पुलिस कई दिनों से उसकी तलाश कर रही थी. इस शातिर तस्कर का नाम है आरिफ. इसके सिर पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था. नोएडा पुलिस ने आरिफ को धर दबोचा है. गौ-तस्करी का धंधा करने वाला आरिफ कई साल से नोएडा और बुलंदशहर में यह काला कारोबार कर रहा था. आरिफ इतने आर्गेनाइज्ड तरीके काम करता था कि पुलिस उसे पकड़ नहीं पाती थी. वो इसी धंधे की कमाई से ऐश की जिंदगी जी रहा था. आरिफ का ये वीडियो तकरीबन साल भर पुराना बताया जा रहा है. ये अभी पुलिस के हाथ लगा है. आरिफ के खिलाफ नोएडा और बुलंदशहर में गौ-तस्करी और गौकशी के तकरीबन 50 से ज्यादा मामले दर्ज हैं.

Advertisement
Advertisement