आजमगढ़ में एक सनकी आशिक ने आराधना नाम की लड़की का कत्ल करके उसके शव को पांच टुकड़ों में काट डाला. पुलिस मुठभेड़ में मुख्य आरोपी प्रिंस यादव को गिरफ्तार किया गया तब राज खुला. लड़की का सिर भी काटकर अलग जगह फेंक दिया गया था. आराधना और प्रिंस यादव का दो साल पहले अफेयर था. अब प्रिंस लड़की पर नौकरी छोड़कर शादी के लिए दबाव डाल रहा था. मना करने पर लड़की की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को पांच टुकड़ों मे काट दिया। सिर को घटनास्थल से 6 किलोमीटर दूर एक तालाब में फेंक दिया.
After Sharddha murder case, another such incident has been witnessed in UP's Azamgarh where a psycho lover boy chopped off his girl friend' s body after murdering her when she denied marriage proposal and said no for leaving her job.