दिल्ली में एसयूवी कार में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक की छाती में गोली लगी हुई थी. पुलिस ने कार के अंदर से एक पिस्टल भी बरामद की है. फोरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है. घटना दिल्ली के जामिया इलाके की है. जामिया और होली फैमिली अस्पताल के बीच सुनसान जगह पर खड़ी कार में युवक की लाश मिली है. पुलिस ने शव की शिनाख्त जाकिर नगर निवासी अफजाल (37) के तौर पर की है. अफजाल के भाई गुलजार ने इसे हत्या बताया.