भोपाल में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां सूबे के एडीजी और आईपीएस अधिकारी के पिता को मृत घोषित कर दिया गया है. लेकिन वह अधिकारी अपने पिता के जीवित होने का दावा कर रहे हैं. साथ ही वह कई दिनों से अपने पिता की लाश के साथ ही सो रहे हैं. अब इस मामले की जांच के लिए पुलिस महकमे के तीन अधिकारियों की एक कमेटी बनाई गई है.