प्यार, इश्क वो एहसास है जो हर दिल में बसता है. फिर इस जज्बात में बदले की भावना, किसी की हत्या करने की खतरनाक प्लानिंग और मंसूबे कहां से आ जाते हैं. इश्क कब रिस्क बन जाता है, ये पता नहीं चलता. देखिए, एक ऐसी ही दिल दहला देने वाली कहानी, जिसमें बेपनाह प्यार है और बेइंतहा खतरनाक मंसूबे भी. दिल्ली आजतक पर 'दिल ही तो है' नामक इस स्पेशल प्रोग्राम का प्रसारण हर शनिवार शाम 7.30 और रविवार शाम 8.30 बजे होगा.