राजधानी दिल्ली में पुलिस और भारती गैंग के बीच जमकर मुठभेड़ हुई. जिसमें दिल्ली पुलिस के जवानों ने 5 बदमाशों को ढेर कर दिया है. जबकि एक जख्मी बताया जा रहा है. साउथ दिल्ली के छतरपुर इलाके में मुठभेड़ हुई. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल को जानकारी मिली थी कि राजेश भारती, अपनी गैंग के साथ छतरपुर में किसी वारदात को अंजाम देने आ रहा है. इसके बाद पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. आमना-सामना होने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की.