बॉलीवुड में फैले ड्रग्स के जाल में बड़े-बड़े दिग्गजों के नाम सामने आ रहे हैं. अब इस कड़ी में दीपिका पादुकोण एनसीबी के रडार पर हैं. दीपिका से जुड़ी कड़ियों से एनसीबी लगातार पूछताछ कर रही है. अब सवाल खड़ा होता है कि क्या एनसीबी दीपिका को पूछताछ के लिए बुलाएगा?एक के बाद एक बड़े खुलासे हो रहे हैं. दीपिका ड्रग्स मामले में एक अहम सबूत हाथ लगा है. मुंबई के कोको नाइट क्लब की तस्वीर सामने आई है जिसमें दीपिका 2017 में 28 अक्टूबर रात गई थीं. इसी पार्टी को लेकर दीपिका ने करिश्मा से बात की थी, जिसमें दीपिका करिश्मा से माल के बारे में पूछ रही थीं. देखें ये रिपोर्ट.