scorecardresearch
 
Advertisement

देखें VIDEO, कैसे वर्णिका की कार का पीछा कर रहा था विकास बराला

देखें VIDEO, कैसे वर्णिका की कार का पीछा कर रहा था विकास बराला

हरियाणा के वरिष्ठ IAS अधिकारी की बेटी वर्णिका कुंडू से छेड़छाड़ मामले में खट्टर की खाकी का चेहरा बेनकाब हो गया है. मामले के तूल पकड़ने के बाद अब पुलिस ने घटना से जुड़े 5 इलाकों के सीसीटीवी फुटेज मिलने की बात कही है. इसमें एक जगह पर वर्णिका अपनी कार दौड़ाती हुई नजर आ रही है और विकास बराला की कार तेजी से उसका पीछा कर रही है.इस मामले में FIR की कॉपी भी 'आजतक' के हाथ लगी है. इसमें खुलासा हुआ है कि पुलिस ने पहले विकास और उसके दोस्त के खिलाफ इस मामले में अपहरण का केस दर्ज किया था, लेकिन जैसे ही पुलिस को विकास बराला के सत्ताधारी पार्टी के रसूखदार नेता का बेटा होने की बात पता चली, जान-बूझकर विकास पर से संगीन आरोपों की फेहरिस्त हटा दी गई.इसके बाद आरोपियों के खिलाफ मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर थाने से ही जमानत दे दी गई. इस केस में सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद विकास बराला और उसके दोस्त आशीष की मुश्किलें अब बढ़ने वाली हैं. सीसीटीवी में विकास बराला की कार साफ तौर पर वर्णिका की कार का पीछा करते हुए दिखाई दे रही है.वहीं इस मामले में राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी लगातार आ रही हैं.कांग्रेस ने इस मुद्दे को संसद के दोनों सदनों में उठाने का फैसला किया है.

Advertisement
Advertisement