scorecardresearch
 
Advertisement

एक आतंकी की अय्याशी बनी मौत का सबब

एक आतंकी की अय्याशी बनी मौत का सबब

कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन ऑलआउट में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. घाटी में आतंक के पर्याय बन गए लश्कर कमांडर अबु दुजाना को पुलवामा के हाकरीपोरा गांव में मार गिराया गया. सुरक्षा बलों की माने तो कश्मीर में घाटी में आतंकी वारदात के साथ ही वह जमकर अय्याशी करता था. किसी भी कश्मीरी के घर में घुस जाता. मां-बहन के साथ घिनौनी हरकत करता. उसकी मौत से घाटी में सुकून की लहर दौड़ गई है. अबु दुजाना के साथ ही उसका एक साथी आतंकी आरिफ ललहारी भी मारा गया है. पिछले दो साल से भारतीय सेना कश्मीर घाटी से आतंकियों का सफाया करने के लिए 'ऑपरेशन ऑलआउट' अभियान चला रही है. 'ऑपरेशन ऑलआउट' के तहत आतंकियों की एक लिस्ट तैयार की गई है. इसके आधार पर अलग-अलग इलाकों में आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन करके उन्हें ढेर किया जा रहा है. इस ऑपरेशन के तहत अब तक करीब 106 से अधिक आतंकियों को मार गिराया गया है.

Advertisement
Advertisement