उत्तर पूर्वी दिल्ली पुलिस ने दिवाली की रात हुए एक युवक के कत्ल के आरोप में दो बादमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक पकड़ में आए दोनों आरोपियों ने दिवाली की रात जहीर अहमद नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
दीपावली की रात वेलकम थाने में किसी ने फोन करके बताया कि वेलकम पार्क में एक शख्स खून से लथपथ हालत में पड़ा है. जिसके बाद फौरन पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल को पास के अस्पताल पहुंचाया गया. हालांकि तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने मामले में जांच की तो पता चला कि मरने वाले युवक का नाम जहीर अहमद है. जहीर उत्तर प्रदेश के इस्लाम नगर का रहने वाला था.
वहीं पुलिस को शुरुआती जांच में कोई सुराग हाथ नहीं लगा है लेकिन जब पुलिस ने जहीर की कॉल डिटेल की जांच की तो उसमें दो लोगों का नंबर कई बार था. पुलिस ने दोनों नंबरों की जांच की तो वे नंबर दो युवकों के थे, जिनका नाम सलमान और कमरूद्दीन है. पुलिस को ये भी पता लगा कि सलमान और कमरूद्दीन से जहीर का रुपयों को लेकर कुछ दिन पहले झगड़ा भी हुआ था.
इसके बाद पुलिस ने सलमान और कमरुद्दीन को खोजना शुरू किया. हालांकि दोनों का कोई अता-पता नहीं मिला. उनके फोन नंबर भी दीपावली की रात से ही बंद मिले. इसके बाद पुलिस का शक दोनों पर गहरा गया. पुलिस ने उनकी तलाश में अपने मुखबिर लगा दिए. इस बीच पुलिस के मुखबिर से उन्हें जानकारी मिली कि दोनों दुर्गा पुरी चौक के पास आ सकते हैं. जिसके बाद पुलिस ने वहां पर अपने लोग बिना वर्दी में तैनात कर दिए और फिर जैसे ही दोनों वहां पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें दबोच लिया.
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में दोनों ने बताया कि वो मिलकर बाइक चोरी और लूटपाट किया करते थे. जहीर के साथ उनका पैसों को लेकर झगड़ा चल रहा था. इसी बात पर दोनों ने दिपावली की रात पार्क में जहीर को गोली मार दी और फरार हो गए.