साइबर सिटी गुड़गांव के गुरु द्रोणाचार्य मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे एक युवती ने छलांग लगा दी. गनीमत ये रही कि युवती मेट्रो के दोनों ट्रैक के बीच गैप में जा गिरी. इससे युवती को गंभीर चोटें आई हैं. उसको एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवती के शरीर में कई जगह फ्रैक्चर होने की बात सामने आ रही है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, गुरु द्रोणाचार्य मेट्रो स्टेशन पर दिल्ली की तरफ जाने वाले रूट के प्लेटफॉर्म पर यात्री मेट्रो ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. उस वक्त प्लेटफॉर्म पर बैग लिए एक युवती टहल रही थी. जैसे ही मैट्रो ट्रेन आई, उसने उसके आगे छलांग लगा दिया. लेकिन युवती ट्रेन के सामने आने की बजाए ट्रैक के बीच में गिर गई. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
पुलिस के मुताबिक, युवती की उम्र 29 साल के करीब है. वह डीएलएफ फेस थ्री में रहती है. वह मैक्स बापू हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी में अधिकारी के पद पर कार्यरत है. वह खुदकुशी क्यों करना चाहती थी, इन कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस युवती के होश में आने का इंतजार कर रही है. घायल युवती के परिजनों को सूचित कर दिया गया है.