छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक दंपति के बीच लड़ाई झगड़े के चलते पुलिस को काफी परेशान होना पड़ा. पति द्वारा किडनैपिंग की शिकायत पर पुलिस ने जमकर हाथ पैर मारे और पत्नी को खोज निकाला. तब जाकर पता चला कि पत्नी तो पति से झगड़ा कर नाराजगी में घर से भागी थी.
घटना राजधानी रायपुर के शंकर नगर इलाके की है. दंपति के बीच जमकर लड़ाई झगड़ा हुआ. विवाद इतना बढ़ा कि नाराज पत्नी घर से बाहर निकल गई. पति को उम्मीद थी कि कुछ देर बाद पत्नी वापस चली आएगी.
कई घंटे भी जब पत्नी नहीं लौटी तो पति ने उसकी खोजबीन शुरू की. पहले अपने अपार्टमेंट के गार्डन में खोजा. वहां नहीं मिली तो शहर के कुछ रेस्तरां और चौपाटी तक जाकर देखा. पत्नी और उसके रिश्तेदारों के फोन किया.
लेकिन पत्नी का कहीं कोई अता-पता नहीं चला तो पति ने उसके गायब होने की सूचना पुलिस को दी. पुलिस कंट्रोल रूम में पति ने यह कहकर शिकायत दर्ज कराई कि उसकी पत्नी का अपहरण हो गया है.
पति ने पुलिस को बताया कि उसकी खुबसूरत पत्नी को कुछ बदमाश अगवा कर ऑटो में बिठाकर शहर के पंडरी मार्केट की ओर भागे हैं. सूचना के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई.
चुंकि पुलिस कंट्रोल रूम से जो संदेश जारी हुआ उसमें ऑटो रिक्शा और उसमें बदमाशों की मौजूदगी का भी जिक्र था. लिहाजा लाव लश्कर के साथ पुलिसकर्मी सड़कों पर उतर आए. शहर के हर इलाके में वाहनों की चेकिंग शुरू हो गई.
ऑटो रिक्शा से लेकर सभी चौपहिया वाहनों के शीशे खुलवाकर पुलिसकर्मी उनमें बैठे लोगों पर आंख गड़ाते रहे. करीब दो घंटे तक पुलिस के दस्ते यहां-वहां हाथ पैर मारते रहे. लेकिन पति से नाराज पत्नी का कोई सुराग नहीं लगा.
इस बीच पुलिस ने कथित अपहरण की शिकार युवती के मोबाइल नंबर की लोकेशन पता कर ली. उसे व्हाट्सऐप कॉल से सूचना दी गई. बड़ी मुश्किल से पुलिस ने युवती को खोज निकाला.
युवती की बरादमगी के बाद पता चला कि युवति अपने पति से नाराज होकर घर से निकल गई थीं और एक गार्डन के किनारे आधी रात के वक्त टहल रही थीं. देर रात घर से बाहर निकलने के बारे में पूछताछ की गई, तब जाकर पता चला कि दोनों के बीच जमकर नोकझोक हुई थी.
पति ने घबराहट में पत्नी की किडनैपिंग की कहानी खुद ही गढ़ी थी. फिलहाल आला अधिकारीयों ने नरमी बरती और पति-पत्नी को समझाइश देकर उन्हें वापस घर भेज दिया गया.