राजधानी दिल्ली के साकेत डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में एक महिला वकील के साथ रेप की सन्न कर देने वाली घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि महिला वकील के साथ उसके एक साथी वकील ने ही रेप की वारदात को अंजाम दिया. घटना बीती रात की बताई जा रही है. पीड़िता ने बीती रात ही पुलिस में केस दर्ज कराया, जिसके बाद आरोपी वकील को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस के मुताबिक, शनिवार की रात पीड़ित महिला वकील कुछ काम से कोर्ट गई थी, जहां उसके साथ रेप की घटना घटी. पीड़िता के मुताबिक, आरोपी वकील ने ही उसे किसी काम के बहाने बुलाया था.
#Delhi: A man has been arrested for allegedly raping a girl in Saket Court's lawyers' chambers yesterday
— ANI (@ANI) July 15, 2018
जानकारी के मुताबिक, पीड़िता से रेप करने से पहले उसे शराब भी पिलाई गई थी. पुलिस ने 32 वर्षीय पीड़िता का मेडिकल करवाया और उसका बयान भी दर्ज कर लिया है. पीड़िता की शिकायत पर आरोपी वकील 54 वर्षीय पीके लाल को देर रात ही गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस का कहना है कि आरोपी वकील को अब कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस रेप के इस मामले की छानबीन में जुट गई है. कोर्ट परिसर के अंदर कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा पीड़ित महिला वकील के साथी वकीलों से भी पूछताछ की जा रही है.