scorecardresearch
 

महिला को पैर में थी तकलीफ, डॉक्टरों ने करा दी डिलेवरी

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बड़े अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक अस्पताल के डॉक्टरों पर महिला के परिजनों ने आरोप लगाया है कि वो गर्भवती मरीज को पैर की तकलीफ का इलाज कराने लाए थे, लेकिन डॉक्टरों ने उसकी डिलेवरी करा दी. इसके चलते उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
डॉक्टरों की लापरवाही का सनसनीखेज मामला
डॉक्टरों की लापरवाही का सनसनीखेज मामला

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बड़े अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक अस्पताल के डॉक्टरों पर महिला के परिजनों ने आरोप लगाया है कि वो गर्भवती मरीज को पैर की तकलीफ का इलाज कराने लाए थे, लेकिन डॉक्टरों ने उसकी डिलेवरी करा दी. इसके चलते उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, इंदौर की एक बड़े निजी अस्पताल मे इलाज में लापरवाही का आरोप लगा है. यहां बिसम्लिाह खान नामक महिला को इलाज के लिए पहले महू नाका स्थित एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया था. इसके बाद वहां से उसको राजेंद्र नगर स्थित एक दूसरे अस्पातल रेफर किया गया. महिला को पैरों मे दर्द के इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.

ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत
महिला के परिजनों का आरोप है कि अस्पताल ने सात माह की गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा बताकर ऑपरेशन कर दिया. ऑपरेशन के दौरान जच्चा-बच्चा की हालत खराब हो गई. डॉक्टरों ने दोनों में से किसी एक की जान बचाने की बात कही. इसी बीच डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से पीड़ित महिला की मौत हो गई. यह मंगलवार शाम की घटना है.

मौत से पहले दिया बच्चे को जन्म
मृतक महिला के परिजनों की शिकायत पर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि महिला का पति जाकिर खान दुबई मे नौकरी करता है. महिला ने मौत से पहले एक नवजात को जन्म दिया है. उसका इलाज अब भी निजी अस्पताल मे चल रहा है. इस घटना ने एक बार भी डॉक्टरों की लापरवाही उजागर कर दी है.

Advertisement
Advertisement