राजस्थान के सीकर में एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. उसके बाद सुबूत मिटाने के लिए उसका शव जला दिया. मृतक के भाई की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.
थानाधिकारी राजीव ने बताया कि जिले के सिरोही गांव में शादीशुदा लक्ष्मी का एक अन्य व्यक्ति छीतर के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बात की जानकारी उसके पति हरि सिंह की हो गई. इस पर उसने अपने प्रेमी के साथ पति को रास्ते से हटाने के लिए उसके मर्डर का प्लान बना दिया.
लक्ष्मी और छीतर ने धोखे से हरि सिंह की हत्या कर दी. सुबूत मिटाने के लिए आनन-फानन में उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया. घटना की जानकारी उस समय हुई जब मुखबीर ने पलंग सहित एक शव को जलाने की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.