scorecardresearch
 

भारत अभी नहीं आ रहा है भगोड़ा विजय माल्या, प्रत्यर्पण में लग सकता है कुछ और समय

बुधवार को खबर आई थी कि विजय माल्या को किसी भी वक्त प्रत्यर्पण करके भारत लाया जा सकता है. साथ ही यह भी कहा जा रहा था कि विजय माल्या के खिलाफ मुंबई में मामला दर्ज है, इसलिए उसे मुंबई लाया जाएगा.

Advertisement
X
भगोड़ा शराब कारोबारी विजय माल्या (फोटो-रॉयटर्स)
भगोड़ा शराब कारोबारी विजय माल्या (फोटो-रॉयटर्स)

  • लीगल इश्यू सुलझाए जाने तक नहीं हो सकता विजय माल्या का प्रत्यर्पणः UK
  • भगोड़ा शराब कारोबारी विजय माल्या पर है बैंकों का 9 हजार करोड़ बकाया

भगोड़ा शराब कारोबारी विजय माल्या का भारत प्रत्यर्पण एक बार फिर से कानूनी पचड़े में फंस गया है. लिहाजा उसको भारत लाने में अभी कुछ वक्त और लग सकता है. भारत में ब्रिटिश हाई कमीशन के प्रवक्ता ने कहा कि पिछले महीने ब्रिटेन की अदालत ने प्रत्यर्पण के खिलाफ विजय माल्या की अपील को खारिज कर दिया था. साथ ही ब्रिटेन के सुप्रीम कोर्ट में अपील करने की इजाजत नहीं दी गई थी. हालांकि इसके बावजूद एक लीगल इश्यू है, जिसको विजय माल्या के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया से पहले सुलझाना जरूरी है.

भारत में ब्रिटिश हाई कमीशन के प्रवक्ता ने कहा कि ब्रिटेन के कानून के तहत जब तक इस लीगल इश्यू को सुलझा नहीं लिया जाता है, तब तक विजय माल्या का प्रत्यर्पण नहीं हो सकता है. प्रवक्ता ने इस लीगल इश्यू को गोपनीय बताते हुए ज्यादा जानकारी देने से भी इनकार कर दिया. भारत में ब्रिटिश हाई कमीशन के प्रवक्ता ने कहा कि हम यह भी नहीं बता सकते हैं कि इस लीगल इश्यू को सुलझाने में कितना समय लगेगा. हालांकि हम इस लीगल इश्यू को जल्द से जल्द सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement

इससे पहले बुधवार को खबर आई थी कि विजय माल्या को किसी भी वक्त प्रत्यर्पण करके भारत लाया जा सकता है. साथ ही यह भी कहा जा रहा था कि विजय माल्या के खिलाफ मुंबई में मामला दर्ज है, इसलिए उसे मुंबई लाया जाएगा. भगोड़े कारोबारी के साथ सीबीआई और ईडी के अधिकारी भी होंगे. उसका मुंबई एयरपोर्ट पर एक मेडिकल टीम स्वास्थ्य परीक्षण भी करेगी. हालांकि एक बार फिर से उसका प्रत्यर्पण लटक गया.

मुंबई की ऑर्थर रोड जेल में रखा जाएगा विजय माल्या

भगोड़ा शराब कारोबारी विजय माल्या अपने प्रत्यर्पण के खिलाफ सभी कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल कर चुका है. आपको बता दें कि ब्रिटेन की अदालत ने अगस्त 2018 में विजय माल्या की याचिका पर सुनवाई करते हुए भारतीय जांच एजेंसियों से उस जेल का ब्योरा मांगा था, जहां प्रत्यर्पण के बाद माल्या को रखा जाएगा.

इसे भी पढ़ेंः विजय माल्या केस में जीत के बाद CBI की चेतावनी- भगोड़ों को जरूर पकड़ेंगे

उस समय भारत की जांच एजेंसियों ने मुंबई स्थित ऑर्थर रोड जेल की एक सेल का वीडियो ब्रिटेन की कोर्ट को सौंपा था, जहां माल्या को भारत लाए जाने के बाद रखने की योजना है. भारतीय जांच एजेंसियों ने उस समय ब्रिटेन की अदालत को आश्वस्त भी किया था कि विजय माल्या को दो मंजिला ऑर्थर रोड जेल परिसर के अंदर बेहद सुरक्षित बैरक में रखा जाएगा.

Advertisement

ऑर्थर रोड जेल में रहे चुके हैं कई कुख्यात अपराधी

इस जेल में अंडरवर्ल्ड से जुड़े कुख्यात अपराधी जैसे अबु सलेम, छोटा राजन, मुस्तफा दोसा को रखा जा चुका है. मुंबई हमले को अंजाम देने वाले पाकिस्तानी आतंकी अजमल कसाब को भी इसी जेल में रखा गया था. शीन बोरा हत्या मामले के आरोपी पीटर मुखर्जी और पंजाब नैशनल बैंक को 13 हजार 500 करोड़ रुपये का चूना लगाने वाला विपुल अंबानी भी इस जेल में रखा जा चुका है.

भारत के बैंकों का 9 हजार करोड़ रुपये हैं बकाया

आपको बता दें कि भगोड़ा शराब कारोबारी विजय माल्या पर भारत के 17 बैंकों का 9 हजार करोड़ रुपये बकाया है. वह दो मार्च 2016 को भारत छोड़कर ब्रिटेन भाग गया था. भारत ने ब्रिटेन से माल्या के प्रत्यर्पण की अपील की और लंबी कानूनी लड़ाई के बाद ब्रिटेन की अदालत ने 14 मई को माल्या के भारत प्रत्यर्पण की अपील पर मुहर लगा दी थी.

इसे भी पढ़ेंः विजय माल्या भारत से बचने की हर मुमकिन कोशिश में, अपना सकता है ये 3 तरीके

Advertisement
Advertisement