हरियाणा के एक बीजेपी विधायक और दो अन्य लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाने
वाली महिला ने गुरुवार को दिल्ली की एक अदालत में यह कहते हुए यू-टर्न ले
लिया कि उसके साथ गैंगरेप नहीं किया गया था. वह आरोपियों के खिलाफ कोई
कार्रवाई नहीं चाहती है.
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश निवेदिता अनिल शर्मा के सामने इस महिला ने कहा कि उसके और उसकी दोस्त रेखा सूरी के बीच पैसे को लेकर विवाद था. उसे उसका पैसा वापस मिल गया है. रेखा सूरी भी इस मामले में आरोपी है.
महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि फरीदाबाद के एक होटल में भाजपा विधायक उमेश अग्रवाल ने उसके साथ गैंगरेप किया. रेखा ने इस अपराध के लिए उकसाया था. अदालत ने अग्रवाल और दो अन्य आरोपियों को 25-25 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दे दी.
अदालत ने उन्हें आदेश दिया कि वे किसी गवाह को प्रभावित और सबूतों के साथ छेड़छाड़ नहीं करें. भाजपा विधायक की पैरवी कर रहे वकील वैभव शर्मा ने अपने मुवक्किल के लिए जमानत की मांग करते हुए कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है. उनको फंसाया गया है.