बिहार के मुजफ्फरपुर में दहला देने वाली घटना घटी है. एक स्कूल बिल्डिंग में तेज रफ्तार वाहन के घुस जाने से 9 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 24 अन्य स्टूडेंट घायल हो गए. यह सभी प्राथमिक विद्यालय के छात्र हैं, जो छुट्टी होने के बाद घर जा रहे थे.
एक अनियंत्रित बलेरो सभी छात्रों को रौंदते हुए गड्ढे मे गिर गयी. घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या मे परिजन और ग्रामीण मेडिकल कॉलेज पहुंचे हुए हैं. नगर डीएसपी, एसडीओ सहित कई अधिकारी घटना की जानकारी मिलने पर अस्पताल पहुंचे.
मुजफ्फरपुर के मीरपुर प्रखंड में अनियंत्रित बोलेरो स्कूल के अंदर घुस गई और उसके स्टूडेंट्स को कुचल डाला. घटना आज दोपहर बाद की है.
पुलिस ने बताया कि घटना अहियापुर के झपहां गांव में स्थित एक स्कूल की है. घायल बच्चों को एसकेएमसीएच अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
#Bihar: Nine students dead, 24 injured after a vehicle rammed into a school building in Muzaffarpur
— ANI (@ANI) February 24, 2018