बीजेपी नेता नूपुर शर्मा का पीछा करने वाले एक शख्स को दिल्ली पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी नूपुर शर्मा को फेसबुक, ट्विटर, इमेल और फोन पर आपत्तिजनक मैसेज भेजा करता था. यहां तक की उनकी निजी जिंदगी में भी उसका दखल बढ़ गया था. पुलिस आरोपी से हिरासत में पूछताछ कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ने वाली बीजेपी नेता नूपुर शर्मा को आरोपी शख्स लगातार धमकी देने के साथ आपत्तिजनक मैसेज भेजा करता था. बीजेपी नेता की शिकायत पर पुलिस ने गुजरात के वडोदरा के रहने वाले 32 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. नूपुर की सुरक्षा भी बढा दी गई है.
पुलिस के मुताबिक, नूपुर शर्मा की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354D (पीछा करना), 506 (धमकी देना) और 509 (महिला की इज्जत से खिलवाड़ करना) के तहत केस दर्ज करके जांच की जा रही थी. जांच में पता चला कि आरोपी गुजरात के वडोदरा का रहने वाला है. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.