गुजरात के वडोदरा में स्कूल के अंदर 9वीं के छात्र की हत्या करने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि उसी स्कूल में 10वीं में पढ़ने वाले एक छात्र को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी छात्र को शुक्रवार की रात उसके घर से गिरफ्तार किया गया. पुलिस अब आरोपी छात्र से पूछताछ करेगी, ताकि घटना की सही वजह पता चल सके. इस घटना ने पिछले साल गुरुग्राम के एक प्राइवेट स्कूल में 7 वर्षीय छात्र की हत्या की खौफनाक यादों को फिर ताजा कर दिया.
वडोदरा के पुलिस कमिश्नर मनोज शशिधर ने बताया कि स्कूल के चार छात्रों का कहना है कि उन्होंने आरोपी छात्र को चाकू मारते देखा था. शुक्रवार को वडोदरा के इस स्कूल में तब हड़कंप मच गया, जब स्कूल के बाथरूम में 9वीं में पढ़ने वाले 14 वर्षीय पीड़ित की लहूलुहान लाश मिली.
वडोदरा के बारनपोरा इलाके के भारती स्कूल की यह घटना है. स्कूल के कुछ छात्रों ने बताया कि पीड़ित जब पहली मंजिल पर स्थित अपनी कक्षा में जा रहा था तभी उसका किसी दूसरे छात्र से झगड़ हो गया था.
घटना दोपहर करीब 12 बजे घटी, जब स्कूल की दो पालियां बदलती हैं. पुलिस उपायुक्त आरएस भागोरा ने कहा कि मृत बच्चे के शरीर पर चाकू से गोदे जाने के करीब 10 जख्म मिले. बता दें कि पीड़ित छात्र ने एक हफ्ते पहले ही स्कूल में दाखिला लिया था और वह यहां अपने मामा के साथ रह रहा था, जबकि उसके माता-पिता गुजरात के आणंद में रहते हैं.
स्कूल के निकट मंदिर से मिला आरोपी का बैग
पुलिस ने स्कूल के निकट एक मंदिर के पास से एक स्कूल बैग बी बरामद किया है. यह बैग आरोपी छात्र का है. पुलिस ने आरोपी छात्र के बैग से तीन बड़े आकार के चाकू और मिर्ची पाउडर से भरी एक पानी की बोतल बरामद की है.
मृत छात्र के शव के पास से भी 12 इंच लंबा चाकू बरामद किया गया है. फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की एक टीम मौके पर पहुंची और परिसर की सीसीटीवी फुटेज हासिल कर ली गई है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में लोग स्कूल के बाहर जुट गए. गुड़गांव के मामले में भी पिछले साल आठ सितंबर को स्कूल के शौचालय में एक छात्र का शव मिला था जिसकी गला रेतकर हत्या की गई थी.