पुलिस ड्रोन से बंदियों की निगरानी कर रही है. बवाल बढ़ने पर जिलाधिकारी के विजेंद्र पांडियन और एसएसपी सुनील गुप्ता जेल पहुंच गए. अधिकारियों ने कैदियों से बात करने का प्रयास किया, लेकिन वे तैयार नहीं हुए.
जेलकर्मियों से मारपीट
जेल अधिकारियों ने घटना की जानकारी डीएम और एसएसपी को दी. सुबह 7 बजे सिटी एसपी कौस्तुभ शहर के सभी थानेदारों और पीएसी के साथ जेल पहुंचे. दरअसल, गुरुवार को सर्किल ऑफिसर (सीओ) क्राइम वीर सिंह जेल में बंद कुछ कैदियों से पूछताछ करने आए थे. आरोप है कि इस दौरान उन्होंने एक कैदी की पिटाई भी कर दी थी.
इस बात पर रात में ही कैदी भड़क गए. सुबह सभी कैदी एकजुट हो गए और निरीक्षण पर आए डिप्टी जेलर प्रभात पांडे, सिपाही अजय सिंह समेत चार लोगों की कथित रूप से पिटाई कर दी.
जेल प्रशासन में कमी!
शहर के एडीएम राकेश श्रीवास्तव ने के मुताबिक सुबह सात बजे हमें सूचना मिली कि जेल में नारेबाजी हो रही है. इसके बाद पूरा प्रशासन वहां पहुंचा और कैदियों से बातचीत की. कैदियों ने बताया कि जेल प्रशासन के खाने में काफी खामियां हैं, इस वजह से वे विरोध कर रहे हैं. उनकी समस्याओं का समाधान कर दिया गया है. सभी अपने बैरक में लौट गए.
उन्होंने बताया कि कैदियों की आपस में धक्का-मुक्की हुई है. हालांकि, इस दौरान किसी के साथ कोई मारपीट की घटना नहीं हुई है.
(IANS इनपुट के साथ)