scorecardresearch
 

मैनपुरी: सिपाही ने ही लूटा था तेल से भरा ट्रक, SP ने किया बर्खास्त

सिपाही अनुज कुमार की करतूतों की जानकारी अजय कुमार को हुई, तो उन्होंने पूरे मामले की सीओ और एडिशनल एसपी द्वारा विभागीय जांच कराई.

Advertisement
X
अनुज कुमार (Photo- Aajtak)
अनुज कुमार (Photo- Aajtak)

  • मैनपुरी में तैनात सिपाही बर्खास्त
  • लूट-धोखाधड़ी के मामले में था शामिल

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में तैनाती के दौरान सिपाही अनुज कुमार ने सरसों के तेल से लदे ट्रक को लूटकर सारा तेल बेच दिया था. उसके साथियों के कब्जे से 9 लाख रुपये बरामद हुए थे. इसी तरह एक अन्य मामले में उसने बोलेरो कार की भी लूट की थी.

पुलिस टीम ने लूट का खुलासा कर बोलेरो कार को बरामद किया था. इससे पहले भी अनुज फिरोजाबाद में भी एक धोखाधड़ी के मामले में जेल जा चुका है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

जनपद मैनपुरी ज्वॉइन करने के बाद जब सिपाही की इस तरह की करतूतों की जानकारी अजय कुमार को हुई, तो उन्होंने पूरे मामले की सीओ और एडिशनल एसपी द्वारा विभागीय जांच कराई.

fraud-police-man-anuj_062020111939.jpgअनुज कुमार

Advertisement

जांच में सभी आरोपों की पुष्टि हुई. उसके बाद सिपाही को सुनवाई का पर्याप्त मौका देने के बाद दोषी पाते हुए अनुज कुमार को पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

एसपी अजय कुमार का बिल्कुल साफ संदेश है कि पुलिस महकमें में अपराधी और भ्रष्टाचारी के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए. जब-जब इस तरह के गंभीर मामले संज्ञान में आएंगे, तो इसी तरह की सख्ती अमल में लाई जाएगी. यह सिपाही जनपद बागपत के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र का मूल निवासी है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Advertisement
Advertisement