उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के मोदी नगर में पुलिस एक नाबालिग लड़की को उसके गायब होने के एक महीने बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा पाई. इतना ही नहीं स्थानीय लोग थाना कोतवाली के पास 2 दिन से धरने पर बैठ गए. इनसे मिलने कोई पुलिस अधिकारी नहीं पहुचा तो पुलिस के खिलाफ धरने पर बैठने वाले लोग नाराजगी जताते हुए थाने के बाहर ही धरने पर बैठ गए और उन्होंने थाने का घेराव भी किया.
धरने पर बैठा पीड़ित परिवार
पीड़ित परिवार का आरोप है कि उन्होंने पुलिस को बच्ची के गायब होने के दिन के तीन सीसीटीवी फुटेज और तमाम कॉल डिटेल भी दे दी हैं. इसके बावजूद भी पुलिस उनकी बच्ची को ढूंढने में नाकाम रही. उन्होंने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उनकी बच्ची को ढूंढने के लिए कोई ठोस कोशिश नहीं की है.
पीड़ित परिवार का यह भी आरोप है कि अभी तक लड़की को ढूंढने के लिए जो भी खर्चा किया जा रहा है. वह भी पीड़ित परिवार ही कर रहा है. बहरहाल इस पूरी घटना के बाद से स्थानीय लोगों में बेहद रोष है और कोतवाली पुलिस के खिलाफ बेहद नाराजगी भरी हुई है.
आखिरकार अब परेशान होकर पीड़ित परिवार के साथ सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग इकट्ठा होकर थाना कोतवाली पर धरने पर बैठ गए. पुलिस अधिकारियों के बच्ची को जल्द ढूंढने के आश्वासन के बाद ही लोग थाने के बाहर से हटे.
धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि 15 दिन पहले उन्होंने सीओ कार्यालय का भी घेराव किया था और थाना कोतवाली पुलिस के द्वारा की गई अभी तक की सभी कार्रवाई के बारे में बताया गया था जिसके बाद सीओ ने 3 दिन का समय मांगा गया था लेकिन तब से 15 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस किसी तरह की कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है और आज भी सिर्फ छात्रा को ढूंढ़ने का आश्वासन ही दे पाई है.
ट्यूशन पढ़ने के लिए गई थी बच्ची
मिली जानकारी के अनुसार करीब 1 महीना 3 दिन पहले मोदीनगर इलाके में रहने वाली 14 साल की नाबालिग नवी क्लास में पढ़ने वाली छात्रा अचानक ही उस वक्त गायब हो गई थी जब वह शाम करीब 5 बजे ट्यूशन पढ़ने अपने घर से निकली थी और अभी तक वह वापस नहीं लौटी है. इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई थी, इसके बावजूद बच्ची का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है.
सीसीटीवी फुटेज में दिखी बच्ची
जो सीसीटीवी फुटेज पीड़ित परिवार ने पुलिस को सौंपे हैं उनमें छात्रा घर से निकल कर ट्यूशन के लिए जाती दिखाई दे रही है. साथ ही लड़की के पीछे एक संदिग्ध युवक जाता दिखाई दे रहा है. बता दें कि थाना मोदीनगर कोतवाली पुलिस का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी यहां एक लड़की इसी तरह अचानक गायब हो गई थी. पुलिस ने ठीक इसी तरह ढुलमुल रवैया अपनाया गया था जिसका परिणाम यह निकला कि लड़की की लाश कुछ दिन बाद भोजपुर इलाके में एक खेत में पड़ी मिली थी. इसके बाद कार्रवाई करते हुए तत्कालीन एसएसपी ने कोतवाली में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था.