scorecardresearch
 

US ने भारतीय मूल के ISIS आतंकवादी जिहादी जॉन को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया

जिहादी जॉन आईएसआईएस के सरगना अबू बकर अल बगदादी का सबसे खौफनाक कमांडर है. आईएसआईएस द्वारा बंधक बनाए गए कई निर्दोष लोगों की हत्या के वीडियो में दिख चुका है.

Advertisement
X
हत्या के वीडियो में नजर आ चुका है जिहादी जॉन
हत्या के वीडियो में नजर आ चुका है जिहादी जॉन

अमेरिका ने ISIS के टॉप कमांडर भारतीय मूल के ब्रिटिश आतंकवादी जिहादी जॉन सिद्धार्थ धर को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित कर दिया है. जिहादी जॉन के साथ अमेरिका ने बेलिज्यम मूल के मोरक्को के रहने वाले आब्देलतीफ गैनी को भी ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया है.

ग्लोबल टेररिस्ट घोषित करने का मतलब है कि अमेरिका में दोनों के प्रवेश पर पांबदी होगी, अमेरिका के अधिकार क्षेत्र में अगर उनकी कोई संपत्ति है तो वह जब्त कर ली जाएगी और किसी भी अमेरिकी नागरिक को दोनों के साथ कॉन्टैक्ट स्थापित करने की मनाही होगी.

माना जाता है कि जिहादी जॉन आईएसआईएस के सरगना अबू बकर अल बगदादी का सबसे खौफनाक कमांडर है. आईएसआईएस द्वारा बंधक बनाए गए कई निर्दोष लोगों की हत्या के वीडियो में दिख चुका है. जानकारी के मुताबिक, जिहादी जॉन का असली नाम सिद्धार्थ धर था और उसने बाद में धर्म परिवर्तन कर इस्लाम अपना लिया.

Advertisement

अब जिहादी जॉन का नाम अबू रूमायसा हो गया. शुरुआत में अल-मुहाजिरॉन नाम के आतंकवादी संगठन के टॉप कमांडर में से एक था. 2014 में वह अपनी पत्नी के साथ इंग्लैंड से भागकर सीरिया पहुंचा और आईएसआईएस से जुड़ गया. माना जाता है कि इसके आने के बाद आंतक की खूनी पल्टन में मोहम्मद एम्वाज़ी की कमी दूर हो गई.

आईएसआईएस के चंगुल से बचकर भागी एक यजीदी किशोरी निहद बरकत ने 2016 में जिहादी जॉन का खौफनाक आतंकी चेहरा दुनिया के सामने खोला. ब्रिटिश मुस्लिम टीवी को एक नए डॉक्यूमेंट्री के लिए दिए एक साक्षात्कार में बरकत ने बताया कि सिद्धार्थ उन विदेशी लड़ाकों में शामिल था, जिन्होंने उसे सेक्स स्लेव बनाया था.

ईस्ट लंदन के बेथनल ग्रीन के रहने वाले सिद्धार्थ धर उर्फ जिहादी जॉन की तलाश एमआई-5 और एंटी टेरेरिस्ट पुलिस को 2014 से ही है. पिछले तीन सालों से यह बगदादी के इशारे पर दहशत फैला रहा है. अपने साथियों को भी बगदादी की खूनी सेना में शामिल होने का दावत देता है.

Advertisement
Advertisement