scorecardresearch
 

गवाही के डर से चाचा को भतीजों ने मार डाला

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में दो भतीजों ने एक आदमी के साथ मिलकर अपने चाचा को मौत की नींद सुला दिया. तीनों ने रास्ते में मौका देखकर धारदार हथियार से चाचा पर हमला किया और उसकी हत्या कर दी.

Advertisement
X
भतीजों ने धारदार हथियार से चाचा पर हमला किया था
भतीजों ने धारदार हथियार से चाचा पर हमला किया था

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में दो भतीजों ने एक आदमी के साथ मिलकर अपने चाचा को मौत की नींद सुला दिया. तीनों ने रास्ते में मौका देखकर धारदार हथियार से चाचा पर हमला किया और उसकी हत्या कर दी.

बलिया जिले के मनियर क्षेत्र में महेन्द्रा गांव के पास बीती रात 65 वर्षीय रामानन्द मिश्र विश्वकर्मा पूजा समारोह में शिरकत करने के बाद घर लौट रहे थे. तभी रास्ते में उनके दो भतीजों धनंजय और मृत्युंजय समेत तीन लोगों ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. सिर तथा गले पर गहरी चोट लगने के कारण मौके पर ही रामानंद की मौत हो गई.

हत्यारे वारदात के बाद मौके से फरार हो गए. किसी ने पुलिस को वारदात की सूचना दी. पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस के मुताबिक रामानन्द और उसके भतीजों के बीच दीवानी अदालत में एक मुकदमा चल रहा था. रामानन्द को उस मामले में जल्द ही गवाही देनी थी. आशंका है कि गवाही रोकने के लिये ही उसकी हत्या कर दी गयी.

इस संबंध में मृतक रामानन्द के भाई परमानन्द की तहरीर पर पुलिस ने धनंजय, मृत्युंजय और उनके एक अज्ञात साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement
Advertisement