यूपी के गाजियाबाद में मोदीनगर के सौंदा पुल से एक किशोरी ने गंगनहर में कूदकर अपनी जान दे दी. आसपास के लोगों ने किशोरी को बचाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन उसका पता नहीं चल सका. किशोरी की पहचान भी नहीं हो सकी है.
लोगों के मुताबिक, गंगनहर पटरी स्थित सौंदा पुल पर रविवार की शाम एक किशोरी काफी देर तक पुल पर बैठकर रोती रही. आसपास के लोगों ने उसे शांत करने की कोशिश की, लेकिन उसने किसी से काई बात नहीं की.
लोगों के वहां से हटने के बाद किशोरी अचानक गंगनहर में कूद गई. उसके कूदते ही आसपास के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए. दो युवकों ने किशोरी को बचाने की कोशिश की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, किशोरी आसपास के किसी गांव की रहने वाली नहीं थी, न ही उसे किसी ने पहचाना है. लोगों ने उसका नाम और पता पूछने की भी कोशिश की, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया. निवाड़ी थाना प्रभारी डालचंद का कहना है कि ऐसा कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं है.