scorecardresearch
 

दाऊद के खास गुर्गे छोटा शकील से जुड़े बड़े गैंग का पर्दाफाश

मध्य प्रदेश की उज्जैन पुलिस ने लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस गिरोह ने मुंबई, इंदौर, उज्जैन, देवास, धार सहित कई बड़े शहरों में दिनदहाड़े हथियारों के बल पर लूट की घटना की है.

Advertisement
X
मध्य प्रदेश की उज्जैन पुलिस ने किया खुलासा
मध्य प्रदेश की उज्जैन पुलिस ने किया खुलासा

मध्य प्रदेश की उज्जैन पुलिस ने लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस गिरोह ने मुंबई, इंदौर, उज्जैन, देवास, धार सहित कई बड़े शहरों में दिनदहाड़े हथियारों के बल पर लूट की घटना की है. बताया जा रहा है कि गिरोह के सरगना इल्यास उर्फ बचकाना के तार अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के खास गुर्गे छोटा शकील गैंग से जुड़े हुए है. पुलिस ने कई लक्जरी कारें, बाइक, मोबाइल, आईफोन, टैबलेट, पिस्टल, नगदी सहित कई सामग्री जब्त की है.

जानकारी के मुताबिक, उज्जैन में पिछले एक साल से दिनदहाड़े लूट की घटनाएं हो रही थीं. आरोपी बाइक पर आकर वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस परेशान थी और उधर आरोपी सिलसिलेवार घटनाएं कर रहे थे. जून 2015 में 6.65 लाख की लूट, सितंबर 2015 में कोयला फाटक पर 12 लाख की लूट, नवंबर 2015 में कोतवाली थाने में 13 लाख की लूट और 2016 के अगस्त में सांवेर रोड़ पर 7 लाख रूपए की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने इसे चुनौती के रूप में लिया.

फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से हुई लूट
पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि इस घटना में किसी बड़ी गैंग का हाथ हो सकता है. इसलिए तफ्तीश में बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों को जांच में लगाया. पता लगा कि इस लूट के तार मुंबई के गिरोह से जुड़ते हैं. 29 अगस्त को उज्जैन में सांवरे रोड़ से फाइनेंस कंपनी के दो कर्मचारियों के साथ 7 लाख 16 हजार की लूट हुई थीं. इस पर पुलिस ने कार्रवाई आरोपियों को तलाशना शुरू कर दिया. पुलिस को जानकारी मिली की मुंबई का कोई गिरोह उज्जैन में लूट की वारदातें कर रहा है.

मुंबई के नागपाड़ा में पकड़ा गया सरगना

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने एसपी मनोहरसिंह वर्मा के निर्देशन में दो टीमें बनाई गईं. इसमें 4 एएसपी, 4 सीएसपी, 10 टीआई सहित करीब 30 अन्य पुलिस कर्मचारी शामिल थे. दोनों दलों ने मुंबई और इंदौर में कई जगह पर दबीश दीं. वहां से पुलिस ने 4 आरोपियों इल्यास, शफीक खान निवासी मुंबई, रमीज उर्फ बंकू और वसीम खान निवासी इंदौर को गिरफ्तार किया है. गिरोह का मुख्य सरगना ईल्यास उर्फ बचकाना उर्फ समीर निवासी मौलाना आजाद मार्ग नागपाड़ा मुंबई से धरा गया है.

Advertisement
Advertisement