scorecardresearch
 

20 गाड़ियों के इंजन के साथ 2 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

नोएडा सेक्टर-20 थाना पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों ने 200 से ज्यादा वाहन चोरी करने की बात कबूल की है. आरोपी एनसीआर में गाड़ी चोरी करने के बाद उनके बॉडी पार्ट्स और इंजन बेचते थे. 

Advertisement
X
नोएडा पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
नोएडा पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

नोएडा सेक्टर-20 थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान सेक्टर 21/25 चौराहे से 2 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से एक देसी तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. साथ उनसे जब्त की गई कार से 20 अलग-अलग गाड़ियों के इंजन मिले हैं. आरोपी एनसीआर में कार चोरी करने के बाद बॉडी पार्ट्स और इंजन बेचते थे.  

नोएडा थाना सेक्टर- 20 पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचना बुलंदशहर निवासी रिजवान और हापुड़ निवासी गालिब के रूप में हुई है. दोनों शातिर पहले वाहन चुराते थे. फिर उसे काटकर उसके पार्ट्स को बेचते थे. पुलिस ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपियों ने 200 से अधिक वाहन चोरी करने की बात कबूल की है. बरामद किए गए कारों के इंजन में से दो को ट्रेस किया गया है. बाकी इंजनों की जानकारी जुटाई जा रही है.

Advertisement

इसी महीने ग्रेटर नोएडा पुलिस ने वाहन चोरों के एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया था, जिसे बीए में पढ़ने वाला छात्र ऑपरेट कर रहा था. पुलिस ने गैंग के सरगना और चार नाबालिगों समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया था. इनके कब्जे से 9 मोटर साइकिल, एक स्कूटी और मोटर साइकिल की चेसिस भी बरामद की थी.

Advertisement
Advertisement