scorecardresearch
 

बलि देने के लिए मासूम बच्चियों का अपहरण, दरगाह सेवक ने बचाई जान

दोनों बच्चियां महाराष्ट्र के नंदूरबार की ही रहने वाली हैं और 5 दिन पहले उन्हें किडनैप कर लिया गया था. पूछताछ में आरोपी बब्बन ने बताया कि वह 29 मई को बच्चियों की बलि देने वाला था.

Advertisement
X
दरगाह सेवक ने बच्चियों की बलि दिए जाने से बचा लिया
दरगाह सेवक ने बच्चियों की बलि दिए जाने से बचा लिया

गुजरात के सूरत में दरगाह पर बतौर सेवक इमरान शाह की चारों ओर से तारीफ हो रही है. और हो भी क्यों न! आखिरकार इमरान की सतर्कता से दो बच्चियां बलि दिए जाने से बचा ली गईं. बच्चियों को बलि देने के लिए किडनैप करने वाले शख्स को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

महाराष्ट्र के नंदूरबार की पुलिस ने इमरान शाह को बुलाकर उनका सम्मान किया और उन्हें प्रशंसा पत्र भी दिया है. दरअसल दोनों बच्चियां महाराष्ट्र के नंदूरबार की ही रहने वाली हैं और 5 दिन पहले उन्हें किडनैप कर लिया गया था.

आरोपी दोनों बच्चियों को किडनैप कर सूरत के कीम कोठवा दरगाह के पास ले आया था, जहां वह उनकी बलि देने की फिराक में था. इस बीच दोनों बच्चियों को रोता देख इमरान उनके पास गए और उनसे रोने का कारण पूछा तो उन्हें पता चला कि दोनों बच्चियां वहां किडनैप कर लाई गई हैं.

Advertisement

अधूरा रहा बेटियों के खिलाफ अपराध रोकने का मोदी सरकार का वादा

बस इमरान ने फौरन कीम कोठवा जिला पुलिस से संपर्क कर उन्हें पूरी बात बता दी. पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और बच्चियों को किडनैप करने वाले बुजुर्ग बब्बन को भी गिरफ्तार कर उसे नंदूरबार पुलिस को सौंप दिया.

पुलिस ने बताया कि पांच दिन पहले किडनैप की हुई बच्चियों की जानकारी देने वाले के लिए 70 हजार रुपये के इनाम की भी घोषणा की गई थी. पुलिस ने यह भी बताया कि गिरफ्तार आरोपी पर पहले भी अपने ही बेटे की बलि देने का आरोप लग चुका है. पूछताछ में आरोपी बब्बन ने बताया कि वह 29 मई को बच्चियों की बलि देने वाला था.

Advertisement
Advertisement