scorecardresearch
 

ट्रक ने पुलिस जीप को मारी टक्कर, दो की मौत

यूपी के गाजीपुर में पुलिस जीप से गश्त पर निकली पांच सदस्यीय टीम को एक अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इससे जीप में सवार कांस्टेबल रमेश की मौके पर मौत हो गई, जबकि नायब दरोगा रामानंद की इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके साथ ही तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मौके का फायदा उठाकर ट्रक ड्राइवर फरार हो गया.

Advertisement
X
मौके का फायदा उठाकर ट्रक ड्राइवर फरार
मौके का फायदा उठाकर ट्रक ड्राइवर फरार

यूपी के गाजीपुर में पुलिस जीप से गश्त पर निकली पांच सदस्यीय टीम को एक अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इससे जीप में सवार कांस्टेबल रमेश की मौके पर मौत हो गई, जबकि नायब दरोगा रामानंद की इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके साथ ही तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मौके का फायदा उठाकर ट्रक ड्राइवर फरार हो गया.

जानकारी के मुताबिक, जिले के कासिमाबाद थाने के सिधागर घाट पुलिया के पास गश्त पर निकली पुलिस जीप को अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे कांस्टेबल रमेश और नायब दरोगा रामानन्द सिंह की मौत हो गई. वहीं नरेश, हिन्छ लाल और आनन्द शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गए. इनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक सहित आलाधिकारी पहुंच गए.

एसपी गाजीपुर के मुताबिक, कासिमाबाद थाने के एसआई के नेतृत्व में पांच सदस्यीय पुलिस टीम क्षेत्र में गस्त पर निकले थे. सिधागर घाट पुलिया के पास पीछे से आ रही ट्रक ने पुलिस की जीप में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इसमें पीछे बैठे कांस्टेबल रमेश के साथ नायब दरोगा की मौत हो गई. इस मामले में केस दर्ज करके आरोपी ट्रक ड्राइवर की तलाश की जा रही है.

Advertisement
Advertisement