देश में बेटियों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद मासूमों की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. इसका ताजा मामला साइबर सिटी गुड़गांव के शिकोहपुर इलाके का है. यहां एक बार फिर कलयुमी मां ने दो दिन की बेटी को डिब्बे में बंद कर मरने के लिए छोड़ दिया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, गुड़गांव के गांव शिकोहपुर में एक व्यक्ति ने डिब्बे में बंद एक बच्ची के रोने की आवाज सुनी. व्यक्ति ने आसपास के रहने वाले लोगों से बच्ची के बारे में पूछताछ भी की, लेकिन किसी को कोई जानकारी नहीं थी. इस पर स्थानिय लोगों ने बच्ची के परिजनों को काफी तलाश करने की कोशिश की, लेकिन कोई नहीं मिला.
इसके बाद बच्ची को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के बाद बच्ची की हालत पहले से बेहतर बताई जा रही है. वहीं अस्पताल प्रबंधन द्वारा पूरे मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई. इसके बाद पुलिस ने बच्ची के परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बच्ची के फोटो के आधार पर जानकारी लेने का प्रयास किया जा रहा है.