14 जून को छावला पुलिस स्टेशन के क्रैक टीम के सदस्य कॉन्स्टेबल राकेश और कॉन्स्टेबल जितेंद्र को सूचना मिली कि चोरी और डकैती में शामिल दो बदमाश चोरी की हुई एक बाइक पर एक वारदात को अंजाम देने आ रहे हैं. इस दौरान दोनों पुलिसकर्मी पेट्रोलिंग पर थे.
मुखबिर की मदद से गिरफ्तारी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम पूरे दल बल के साथ गोयला डेयरी के पास पहुंच गए और वाहनों की चेकिंग करने लगे. रात करीब 9:30 बजे बाइक पर सवार दो शख्स वहां पहुंचे. मुखबिर के दिए संदेश पर पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया. जांच के दौरान इन लोगों के पास से एक देसी कट्टा और एक गोली बरामद की गयी है. पुलिस ने इन बदमाशों की पहचान गौरव और विक्रम के रूप में की है. ये दोनों दिल्ली के ही रहने वाले थे.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
चोरी की मोटरसाइकिल से आए
जांच के दौरान ये पता चला कि जिस मोटरसाइकिल से ये दोनों आए थे वो छावला पुलिस स्टेशन इलाके से चोरी की हुई है. इस बाबत पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. गौरव चोरी और सेंधमारी के 8 मामलों में आरोपी है जबकि विक्रम तिलकनगर में डकैती का आरोपी है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
एटीएम भी तोड़ने की कोशिश की.
इन लोगों ने स्वीकार किया कि 13 जून को एक एटीएम तोड़ने की कोशिश भी इन लोगों ने की थी. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर बुद्ध विहार से चोरी की हुई होंडा सिटी कार भी बरामद की है.