scorecardresearch
 

दिल्लीः बेखौफ बदमाशों ने कांस्टेबल पर की फायरिंग

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर पुलिस पर फायरिंग की वारदात सामने आई है. चेन लूटकर भाग रहे बदमाशों ने पीछा कर रहे कांस्टेबल पर गोली चला दी.

Advertisement
X
कांस्टेबल श्यामवीर
कांस्टेबल श्यामवीर

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर पुलिस पर फायरिंग की वारदात सामने आई है. चेन लूटकर भाग रहे बदमाशों ने पीछा कर रहे कांस्टेबल पर गोली चला दी. मौके पर मौजूद लोगों ने बहादुरी दिखाते हुए बदमाशों को पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई की. पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.

मामला दिल्ली के करावल नगर इलाके का है. शुक्रवार शाम तकरीबन 5 बजे भीड़भाड़ वाले इलाके में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब दो बदमाश एक लड़की की चेन लूटकर भागने लगे. मौके पर गश्त कर रहे कांस्टेबल श्यामवीर ने बदमाशों को रोकना चाहा.

मगर बेखौफ बदमाशों ने श्यामवीर पर ही गोली चला दी. गनीमत रही कि गोली श्यामवीर को छूकर निकल गई. श्यामवीर ने भी जवाबी फायरिंग की. बदमाशों को गोली चलाता देख वहां मौजूद कुछ लोगों ने साहस दिखाया और उन्होंने बदमाशों को धर दबोचा.

Advertisement

लोगों ने पकड़ में आए बदमाशों की जमकर पिटाई की. फिलहाल पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लूटी हुई चेन बरामद कर ली है. दोनों बदमाशों का अस्पताल में इलाज जारी है.

Advertisement
Advertisement