दिल्ली पुलिस ने हजारों पाउंड के घोटाले का पर्दाफाश करते हुए एक ट्रैवल एजेंट को गिरफ्तार किया है. वह ब्रिटिश एयरवेज की उड़ान सेवाओं से अक्सर यात्रा करने वाले यात्रियों के माइलेज प्वाइंट्स का बेइमानी से इस्तेमाल कर उन्हें भुना लेता था. इस मामले ने साइबर सुरक्षा में खामी को उजागर किया है. आरोपी की पहचान दमनप्रीत सिंह के रूप में हुई है. वह दिल्ली के झंडेवालान में ट्रेवल एजेंसी चलाता है.
ब्रिटिश एयरवेज ने कहा कि हम कथित धोखाधड़ी के मामले में जांच में भारत में पुलिस को सहयोग दे रहे हैं. हम अपने ग्राहकों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि हमारी किसी प्रणाली का अवैध तरीके से इस्तेमाल नहीं किया गया है. एक्जिक्यूटिव क्लब के किसी सदस्य ने उनके आंकड़े या बार-बार यात्रा करने पर मिलने वाले प्वाइंट्स चोरी नहीं किए हैं.
पुलिस के अनुसार, दमनप्रीत सिंह ब्रिटिश एयरवेज से ही यात्रा करने वाले यात्रियों पर कथित तौर पर नजर रखता था, क्योंकि यह विमान सेवा एक साल में तय की गई दूरी के आधार पर अपने विशिष्ट यात्रियों को प्वाइंट देती है. इन प्वाइंट्स को एकत्र करके इनका इस्तेमाल इसी कंपनी की नई टिकटें खरीदने के लिए मुद्रा के रूप में किया जा सकता है.