scorecardresearch
 

खून से लथपथ मिली तीन साल की मासूम

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बरखेड़ी क्षेत्र में झाड़ियों में बुधवार सुबह एक तीन वर्षीय मासूम बालिका खून से लथपथ मिली. उसे गंभीर हालत में सुल्तानिया अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. अभी तक बालिका की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की घटना
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की घटना

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बरखेड़ी क्षेत्र में झाड़ियों में बुधवार सुबह एक तीन वर्षीय मासूम बालिका खून से लथपथ मिली. उसे गंभीर हालत में सुल्तानिया अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. अभी तक बालिका की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, बरखेड़ी निवासी ज्योत्सना नामक महिला बुधवार की सुबह घर से निकली तो उन्होंने देखा कि झाड़ियों में एक बालिका पड़ी हुई है. उसके शरीर से बहुत तेजी से खून बह रहा है. उन्होंने बालिका के गंभीर हालत में होने की सूचना पुलिस को दी. पुलिस के आने के बाद बालिका को अस्पताल ले जाया गया.

राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनीस ने बालिका के गंभीर हालत में झाड़ियों में मिलने के बारे में कहा कि बालिका की पहचान नहीं हो पाई है. उसे बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं, पुलिस इस मामले में विभिन्न बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए इसकी जांच कर रही है.

वहीं, भोपाल के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली एक बच्ची जब स्कूल बस में अकेली थी तो उसी दौरान एक दूसरी बस के ड्राइवर ने उसके साथ छेड़छाड़ की. बच्ची ने इसकी शिकायत अपने माता-पिता से की, जिसके बाद आरोपी की पहचान हो सकी. पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है.

इनपुट- IANS

Advertisement
Advertisement