scorecardresearch
 

बंगलुरू गैंगरेप: तीन संदिग्ध गिरफ्तार, टैम्पो ट्रेवलर बरामद

बेंगलुरू के एक कॉल सेंटर में काम करने वाली लड़की के साथ गैंगरेप मामले में पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है. इसके साथ ही एक संदिग्ध टैम्पो ट्रेवलर भी बरामद किया गया है, जिसमें पीड़िता के साथ वारदात को अंजाम दिया गया. उसे FSL ले जाया गया है, जहां जांच हो रही है. पीड़िता द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के स्केच भी बनवाए हैं.

Advertisement
X
गैंगरेप मामले में पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है.
गैंगरेप मामले में पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है.

बेंगलुरू के एक कॉल सेंटर में काम करने वाली लड़की के साथ गैंगरेप मामले में पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है. इसके साथ ही एक संदिग्ध टैम्पो ट्रेवलर भी बरामद किया गया है, जिसमें पीड़िता के साथ वारदात को अंजाम दिया गया. उसे FSL ले जाया गया है, जहां जांच हो रही है. पीड़िता द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के स्केच भी बनवाए हैं.

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने जिस वाहन को बरामद किया है, वो पीड़िता द्वारा दी गई जानकारी से मैच हो रहा है. गाड़ी का नंबर 03बी 1863 बताया जा रहा है. फॉरेंसिक लैब से रिपोर्ट आने के बाद इसकी पुष्टी हो जाएगी. कई ड्राइवर और क्लिनर को हिरासत में लेकर पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. इसमें तीन लोगों पर सबसे ज्यादा शक है. पीड़िता का परिवार भी मध्य प्रदेश से बेंगलुरू के लिए निकल चुका है.

बताते चलें कि बीते शनिवार को ऑफिस खत्म होने के बाद पीड़िता साउथ बेंगलुरू के मादिवाला में ऑटो का इंतजार कर रही थी. उसी समय एक टैंपो ट्रेवलर उसके पास आकर रुक गई. उसमें बैठे एक शख्स ने उसे ड्रॉप करने के लिए कहा. पीड़िता उसमें बैठ गई. उसके बाद उसे अगवा कर लिया गया. ड्राइवर और उसके सहयोगियों ने चाकू की नोक पर उसके साथ गैंगरेप किया. सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए.

Advertisement
Advertisement