यूपी के बांदा में ट्रक की टक्कर लगने से टेम्पो सवार तीन छात्रों की मौत हो गई और 13 लोग जख्मी हो गए. इस दुर्घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने दो ट्रकों सहित चार वाहनों और करीब छह दुकानों में आग लगा दी. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया. पुलिस ने टक्कर मारने वाले ट्रक को जब्त कर लिया है. हादसे में मारे गए छात्रों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया.
जानकारी के मुताबिक, मटौंध थाना क्षेत्र के त्रिवेणी गांव से स्कूल जा रहे 10 छात्र-छात्राओं समेत 14 लोगों को ले जा रहे एक टेम्पो को बाईपास पर एक ट्रक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी. इसमें तीन छात्रों की मौत हो गई, जबकि 13 लोग घायल हो गए. उनमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है. उन्हें कानपुर रेफर किया गया है. मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने जमकर बवाल काटा.
पुलिस ने बताया कि लोगों ने बांदा-महोबा मार्ग पर रास्ता जाम कर दिया. जाम में फंसे दो ट्रकों और टैक्सियों को आग के हवाले कर दिया. फुटपाथ पर लगी छह दुकानें भी जला दीं. हंगामे के कारण बांदा-महोबा मार्ग करीब दो घंटे तक जाम रहा. काफी मशक्कत से जाम खुलवाया गया. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. टक्कर मारने वाले ट्रक को जब्त कर लिया गया है.