scorecardresearch
 

बिहार: BJP नेता की हत्या के आरोप में तीन गिरफ्तार

बीजेपी नेता अविनाश कुमार की हत्या के मुख्य आरोपी राजा को पुलिस ने हैदराबाद में गिरफ्तार कर लिया है, जबकि शेष दो आरोपियों ने बुधवार को पटना की एक अदालत में समर्पण कर दिया.

Advertisement
X
बीजेपी नेता अविनाश कुमार की हत्या के आरोप में तीन गिरफ्तार.
बीजेपी नेता अविनाश कुमार की हत्या के आरोप में तीन गिरफ्तार.

बीजेपी नेता अविनाश कुमार की हत्या के मुख्य आरोपी राजा को पुलिस ने हैदराबाद में गिरफ्तार कर लिया है, जबकि शेष दो आरोपियों ने बुधवार को पटना की एक अदालत में समर्पण कर दिया.

पटना के एसएसपी विकास वैभव ने बताया कि अविनाश हत्याकांड के मुख्य आरोपी राजा को बुधवार को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना को अंजाम देने के बाद वह हैदराबाद में एक रिश्तेदार के यहां छिपा हुआ था.

उन्होंने बताया कि पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण इस हत्याकांड के दो अन्य आरोपियों अंजुम और अलाउद्दीन ने पटना की एक अदालत में समर्पण कर दिया है. राजा को हैदराबाद से पटना लाने की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

उन्होंने बताया कि हत्याकांड की साजिश जेल के बाहर रची गई थी, लेकिन इसकी सुपारी पटना के बेउर जेल में बंद एक अपराधी को दी गई. उस अपराधी ने अपने गुर्गों अंजुम, अलाउद्दीन और राजा के माध्यम से हत्या को अंजाम दिया.

बताते चलें कि छह अगस्त की सुबह पटना के सलीमपुर अहरा क्षेत्र के दलदली रोड में अविनाश की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सीसीटीवी फुटेज में तीनों शूटरों का चेहरा कैद हो गया था. पुलिस तीन लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

Advertisement
Advertisement