scorecardresearch
 

आतंकी हमले में राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात बुखारी की मौत, रो पड़ीं CM महबूबा

श्रीनगर में आतंकियों ने राइजिंग कश्‍मीर के पत्रकार शुजात बुखारी को गोली मारकर हत्या कर दी है.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

जम्‍मू-कश्‍मीर के श्रीनगर में गुरुवार शाम को आतंकियों ने राइजिंग कश्‍मीर समाचार पत्र के संपादक शुजात बुखारी को गोली मार कर हत्‍या कर दी. इस हमले में बुखारी के पीएसओ की भी मौत हो गई है और दूसरा पीएसओ गंभीर रूप से घायल है. घटना के तुरंत बाद इन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां बुखारी को मृत घोषित कर दिया गया.

पत्रकार की मौत के बाद जम्‍मू-कश्‍मीर की मुख्‍यमंत्री महबूबा मुफ्ती अस्पताल पहुंची और मीडिया से बात करते हुए रो पड़ीं. मुफ्ती और पूर्व मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुला ने जम्मू-कश्मीर के जाने-माने पत्रकार बुखारी की मौत पर शोक व्‍यक्‍त किया है.   इन दोनों के अलावा देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी के अलावा पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी समेत अन्‍य बड़ी राजनीति हस्तियों ने भी इस आतंकी हमले की निंदा की है.

Advertisement

महबूबा मुफ्ती ने ट्वीटर पर लिखा,  'शुजात बुखारी की आकस्मिक मौत से हैरान और दुखी हूं. यह ईद से पहले आतंकियों की घिनौनी हरकत है.' 

वहीं पूर्व मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुला ने दुख व्‍यक्‍त किया है. उमर अब्‍दुला ने ट्वीटर पर लिखा - इस घटना से मैं पूरी तरह से शॉक्‍ड हूं.

Advertisement
Advertisement