scorecardresearch
 

आतंकी हमले का अलर्ट, आतंकियों के निशाने पर विदेशी सैलानी

देश में एक बार फिर आतंकी खतरा मंडरा रहा है. दरअसल इंटेलिजेंस एजेंसियों ने पंजाब पुलिस को आतंकी हमले का इनपुट भेजा है. इनपुट मिलने के बाद पंजाब पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है.

Advertisement
X
पंजाब पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
पंजाब पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

देश में एक बार फिर आतंकी खतरा मंडरा रहा है. दरअसल इंटेलिजेंस एजेंसियों ने पंजाब पुलिस को आतंकी हमले का इनपुट भेजा है. इनपुट मिलने के बाद पंजाब पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है.

इंटेलिजेंस एजेंसियों के इनपुट के मुताबिक, आतंकी पूरे देश में भीड़भाड़ वाली जगहों, बाजारों और ऐसे स्थानों को अपना निशाना बनाते हुए आतंकी हमला कर सकते हैं, जहां पर काफी संख्या में विदेशी सैलानियों की आवाजाही रहती है.

इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर पंजाब पुलिस ने अपने तमाम जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अलर्ट जारी किया है. पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त करने के निर्देश दिए गए हैं.

अलर्ट के मुताबिक ये साफ नहीं है कि आतंकी किस संगठन से जुड़े हो सकते हैं और कितनी संख्या में हो सकते हैं. साथ ही अभी तक यह भी साफ नहीं हो पाया है कि आतंकी किस वक्त इस हमले को अंजाम देने की फिराक में हैं.

Advertisement

फिलहाल पंजाब पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए उन भीड़-भाड़ वाले इलाकों की सुरक्षा बढ़ा दी है, जहां विदेशी सैलानियों का आना-जाना होता है.

गौरतलब है कि हाल ही में पंजाब के बामियाल सेक्टर से सरहद पार से चार आतंकियों के भारत में घुसने की खबरें आईं थीं. सूत्रों की मानें तो इन आतंकियों को भारत में भेजने की जिम्मेदारी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई पर थी. कहा गया कि इन आतंकियों के पास फिलहाल हथियार नहीं हैं. आईएसआई जल्द उन्हें हथियार मुहैया करवाने की पुरजोर कोशिश कर रही है.

Advertisement
Advertisement