उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी
गई. युवक की लाश मिलने के बाद इलाके में तनाव पैदा हो गया. मौके पर भारी
पुलिसबल तैनात किया गया है.
जिले के शोरेम गांव में रहने वाला 23 वर्षीय एक युवक यामिन मंगलवार से लापता था. गुरुवार की सुबह उसकी लाश गांव के बाहर एक सुनसान जगह पर मिली. बताया गया कि सौरभ और मोनू नाम के दो युवकों ने यामिन को चाकू मार कर उसकी हत्या कर दी. और शव को गांव के बाहर फेंक दिया.
यामिन की लाश मिलने की खबर गांव में आग तरह फैल गई. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. और शव को कब्जे में ले लिया. परिजनों ने सौरभ और मोनू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक हत्यारोपी सौरभ को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि मोनू की तलाश की जा रही है.
इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया है. हालात को देखते हुए गांव में सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. वहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.
इनपुट- भाषा