स्कूल में टीचर द्वारा बच्चों की पिटाई की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं. इस बार लखनऊ के सेंट जॉन वियाने स्कूल में एक महिला टीचर का खौफनाक चेहरा सीसीटीवी में कैद हुआ है. आरोपी टीचर ने मामूली बात पर एक मासूम बच्चे को 3 मिनट में 30 से ज्यादा थप्पड़ मारे.
यह वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है. नीचे दिए गए वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि एक महिला टीचर कितनी बेरहमी से मासूम के गाल पर थप्पड़ बरसा रही है. बच्चे का कसूर जानकर आप दंग रह जाएंगे. दरअसल आरोपी टीचर बच्चों की अटेंडेंस ले रही थी.
इस दौरान पीड़ित बच्चा ड्राइंग बना रहा था. बच्चे ने अपना नाम नहीं सुना. बस इतनी सी बात पर महिला टीचर इस कदर बच्चे पर भड़क गई और उस पर ताबड़तोड़ थप्पड़ों की बरसात कर दी. इतना ही नहीं आरोपी टीचर ने बच्चे का सिर ब्लैकबोर्ड पर भी पटक दिया.#WATCH Teacher of Lucknow's St. John Vianney High School repeatedly slaps a student for not standing up on attendance call pic.twitter.com/DWlPfLhS1I
— ANI UP (@ANINewsUP) August 31, 2017
आरोपी टीचर ने बच्चे को महज 3 मिनट के अंदर 30 से ज्यादा थप्पड़ लगाए थे. घर पहुंचकर पीड़ित बच्चे ने परिजनों को इस बारे में बताया. जिसके बाद परिजनों ने स्कूल के प्रिंसिपल से इसकी शिकायत की. साथ ही पुलिस में भी उनके बच्चे से मारपीट की सूचना दी.
प्रिंसिपल ने क्लासरूम का सीसीटीवी फुटेज देखा तो वह भी हक्के-बक्के रह गए. प्रिंसिपल ने तत्काल प्रभाव से आरोपी टीचर को बर्खास्त कर दिया है. उन्होंने अन्य टीचर्स को बच्चों के साथ इस तरह का व्यवहार न करने की कड़ी चेतावनी दी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है.