गाजियाबाद के पॉश इलाके राजनगर के एक प्ले स्कूल में पुलिस की भारी भरकम फौज की मौजूदगी ने हर किसी को सकते में डाल दिया. लेकिन जब नतीजे सामने आए तो हर कोई सन्न रह गया. पुलिस के ऑपरेशन अपहरण के बाद 13 साल के बच्चे की रिहाई हुई, तो वहीं 2 अपरहणकर्ताओं की गिरफ्तारी भी, जबकि एक पुलिस की गोली से घायल हो गया है.
जानकारी के मुताबिक, दो दिन पहले राजनगर एक्सटेंशन इलाके से पुलिस को एक 13 साल के बच्चे के अपरहण की सूचना मिली. बच्चे की किडनैपिंग एक सोसाइटी से की गई. दीपक नाम के शख्स ने अपने कुछ दोस्तों के साथ पहले उसी सोसाइटी में घर किराए पर लिया. फिर बच्चे से दोस्ती की और उसके बाद वारदात को अंजाम दिया.
एसएसपी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि रविवार को बर्गर खिलाने के बहाने आठवीं में पढ़ने वाले छात्र स्कूटर पर बिठाकर एक प्ले स्कूल में ले आएं. प्ले स्कूल में अपरहरणकर्ता दीपक की मां मेड का काम करती है. इसमें ही बच्चे को किडनैप करके रखा गया और 2 करोड़ की फिरौती की मांग की गई. परिवार के शक के आधार पर पुलिस ने इन्हें धर दबोचा.