पटना पुलिस के एक दरोगा को एक होटल मालिक से मुफ्त में होटल के कमरे मांगना महंगा पड़ गया. पटना के एसएसपी मनु महाराज ने आरोपी दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है.
मामला 30 जनवरी का है. पुलिस के मुताबिक, पत्रकार नगर थाने में बतौर सब-इंस्पेक्टर तैनात अभिषेक प्रताप सिंह इलाके के एक होटल में गए और होटल मैनेजर से कर्नाटक पुलिस के कुछ अधिकारियों के लिए मुफ्त कमरों की मांग की. होटल मैनेजर ने जब कमरे देने से मना कर दिया तो गुस्साए दरोगा ने होटल मालिक राम बाबू को फोन लगाया और खूब धमकाया .
दरोगा की धमकी भरे लहजे में होटल मालिक के साथ यह बातचीत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. दरअसल दरोगा ने होटल मालिक को धमकाते हुए होटल ब्लैकलिस्ट करवाने की धमकी दे डाली. इतना ही नहीं, खाकी वर्दी के नशे में चूर आरोपी दरोगा ने होटल मालिक से कहा, वह चाहे तो उसकी बातचीत की रिकार्डिंग एसपी को सुना दे. उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है.
दरोगा की धमकी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पटना के डीआईजी और एसएसपी ने आरोपी दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया. होटल मालिक का कहना है कि आरोपी दरोगा हमेशा वर्दी का दुरुपयोग करते हुए मुफ्त में कमरे बुक करवाया करता था. इसी बात से परेशान होकर होटल मालिक ने तय कर लिया था कि वह आगे से कभी दरोगा को मुफ्त में कमरे मुहैया नहीं करवाएगा.