scorecardresearch
 

स्‍टूडेंट एक्‍ट‍िविस्‍ट शेहला रशीद को अंडरवर्ल्‍ड से मिली धमकी

पहले उमर खालिद पर हमले की कोशिश और अब शेहला रशीद को धमकी दिए जाने का मामला क्या किसी साजिश का हिस्सा है. अगर ऐसा है तो दिल्ली पुलिस को इन दोनों छात्र नेताओं की सुरक्षा के बारे में सोचना चाहिए.

Advertisement
X
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

दिल्ली में कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के बाहर सोमवार को छात्र नेता उमर खालिद पर पिस्तौल से हमला किए जाने की कोशिश के बाद स्‍टूडेंट एक्‍ट‍िविस्‍ट शेहला रशीद को अंडरवर्ल्‍ड डॉन रवि पुजारी ने जान से मारने की धमकी दे डाली. शेहला को धमकी एमएमएस के जरिए दी गई.

स्‍टूडेंट एक्‍ट‍िविस्‍ट शेहला रशीद ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दी है. शेहला की शिकायत के मुताबिक अंडरवर्ल्‍ड माफिया रवि पुजारी ने उन्‍हें एसएमएस भेजकर यह धमकी दी. शेहला ने धमकी भरे मैसेज का स्‍क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है.

शेहला को भेजे गए एसएमएस में लिखा है 'अपना मुंह बंद कर लो वरना हमेशा के लिए मुंह बंद करवा दूंगा, उमर और मेवाणी को भी समझा दो.' मैसेज के बाद माफिया डॉन रवि पुजारी लिखा हुआ था. धमकी भरा यह मैसेज सोमवार की शाम 5:24 पर भेजा गया.

Advertisement

धमकी मिलने के बाद शेहला ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मुझे हिंदुवादी कट्टरपंथी रवि पुजारी की तरफ से धमकी मिली है. उसने मुझे, जिग्‍नेश मेवाणी और उमर खालिद को चुप रहने को कहा है. शेहला ने ट्वीट कर यह जानकारी भी दी कि इस संबंध में जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस आरपीसी की धारा 506 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है.

आपको बता दें कि सोमवार को ही उमर खालिद पर दिल्ली में कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के बाहर एक अज्ञात व्यक्ति ने पिस्तौल से हमला करने की कोशिश की थी. लेकिन वह कामयाब नहीं हो सका और मौके से फरार हो गया. घटनास्थल से एक पिस्तौल भी बरामद हुआ, जिसमें 6 जिंदा कारतूस थे.

दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के छात्र नेता उमर खालिद पर हमले की कोशिश करने वाले शख्स का सीसीटीवी फुटेज सामने आ गया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से एक तस्वीर जारी की है, जिसमें यह शख्स कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के पास विट्टलभाई मार्ग पर भागता दिखाई दे रहा है.

Advertisement
Advertisement