बिहार में मुंगेर जिले के खड़गपुर थाना क्षेत्र में एक युवक ने गुरुवार को संपत्ति विवाद में अपनी सौतेली मां की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने एक पिस्तौल और दो गोली बरामद की हैं. दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, जिले के विशहरी स्थान मोड़ निवासी राजकुमार साह के बेटे राहुल (25) ने संपत्ति विवाद में पहले अपनी सौतेली मां ममता देवी (40) को गोली मार दी. इसके बाद खुद को भी गोली मार ली. गोली चलने की आवाज सुनकर कमरे में पहुंचे राजकुमार दोनों को खड़गपुर प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
खड़गपुर के थाना प्रभारी राजेश शरण ने गुरुवार को बताया कि घरेलू विवाद और संपत्ति को लेकर घटना घटी है. इस मामले की जांच की जा रही है. घटनास्थल से पुलिस ने एक पिस्तौल और दो गोली बरामद की हैं. दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया गया है. पुलिस आरोपी के पिता और मृतिका के पति से पूछताछ कर रही है.
होटल में व्यापारी ने की खुदकुशी
उत्तर प्रदेश के मथुरा में दिल्ली से आकर एक होटल में ठहरे युवा व्यापारी ने गले में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है. पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. व्यापारी के मोबाइल से मिले नंबरों के आधार पर परिजनों को सूचना दे दी गई. अभी तक परिजन पहुंचे नहीं है.
पंखे से लटका हुआ मिला शव
कोतवाली प्रभारी सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि सौरभ गुप्ता मंगलवार को धौलीप्या क्षेत्र के कमरा नंबर 103 में आकर रुका था. गुरुवार को जब उसके कमरे में काफी देर तक कोई गतिविधि नहीं हुई और उसने खटखटाने पर भी कमरा नहीं खोला तो पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची तो सौरभ का शव पंखे से लटका मिला.